बालाघाट। बालाघाट जिले के तहसील मुख्यालय से 16 किमी. दूर रामपायली ग्राम में जन्मी तथा प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा ग्रहण करने वाली अंकिता बजाज ने मिसेस इंडिया एशिया इंटरनेशनल ब्यूटी एंड प्लानेट 2015 के ग्रेन्ड फिनाले में पहुंचकर रामपायली बालाघाट जिला और मध्यप्रदेश का नाम रौशन किया है।
इस प्रतियोगिता में सुपर वुमेन में देश के 300 प्रतियोगियों में से केवल 30 प्रतियोगियों का चयन किया गया है जिसमे मध्यप्रदेश इंदौर से केवल अंकिता बजाज पति निशांत बैरी का नाम है। अंकिता के पिता विनय बजाज सिंडीकेट बैंक खैरलांजी में पदस्थ थे और ग्राम रामपायली में निवास कर रहे थे उनकी बेटी अंकिता ने प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा रामपायली में ग्रहण की और हमेशा अपनी कक्षा में अव्वल रही है। अंकिता को इस बात में गर्व है जिस रामपायली में भगवान श्रीराम के चरण कमल पडे थे उस तीर्थ स्थली में रहकर उसने शिक्षा हासिल की और आज मिसेस इंडिया ऐशिया इंटरनेशनल ब्यूटी प्लानेट 2015 के ग्रेड फिनाले में पहुंची है यह सब भगवान श्रीराम की कपा का ही फल है। उसने अवगत कराया की इस प्रतियोगिता का अंतिम निर्णय 17 फरवरी को होगा।