मुंबई। मुंबई की वकोला पुलिस ने अपने ही सहपाठी के साथ स्कूल के ही टॉयलेट में अप्राकृतिक संबंध स्थापित करने वाले दो छात्रों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों की उम्र 16 और 15 साल बताई जाती है जबकि पीड़ित छात्र की उम्र 15 साल है। सभी छात्र वकोला के एक स्कूल में पढ़ते हैं।
पीड़ित छात्र द्वारा अपनी आपबीती परिजनों से साझा करने के बाद इस मामले की शिकायत पिछले महीने वकोला पुलिस थाने में दर्ज कराई गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उनके बेटे को पिछले साल जून से सिंतबर तक सेक्स करने को मजबूर किया। हालांकि अभी तक यह बात स्पष्ट नहीं हो पाई है कि पीड़ित छात्र इतने दिनों तक खामोश क्यों रहा और उसने इस साल मार्च में ही अपनी शिकायत क्यों दर्ज कराई।
इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी छात्रों को गिरफ्तार करने के लिए वकोला पुलिस स्कूल जा पहुंची, लेकिन परीक्षाओं के चलते पुलिस ऐसा नहीं कर सकी। इनमें से एक आरोपी उत्तर प्रदेश भाग गया है। हालांकि पुलिस ने दूसरे छात्र को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
पुलिस इस मामले में स्कूल प्रशासन से भी कड़ा कदम उठाने की उम्मीद कर रही है। वहीं पुलिस इस मामले में फरार आरोपी को भी यूपी से लाने की कोशिश कर रही है। पुलिस का मानना है कि कि आरोपी छात्र अवसाद ग्रस्त लगता है और उसे मनोरोग चिकित्सक के परामर्श की जरूरत है।
दोनों छात्रों पर आईपीसी की धारा 377 (अप्राकृतिक अपराध) और यौन अपराध से बच्चों के संरक्षण के संबंधित प्रावधान (पास्को) के तहत आरोप तय किए गए हैं।