नई दिल्ली। बीजेपी ने सोमवार को अपना 36वां स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा वेंकैया नायडू, वीके मल्होत्रा, सतीश उपाध्याय समेत कई बड़े बीजेपी नेता पहुंचे, लेकिन आडवाणी नहीं आए। सूत्रों के मुताबिक, आडवाणी को पार्टी की ओर से आधिकारिक निमंत्रण ही नहीं भेजा गया। बस एक एसएमएस भेजकर सूचना दी गई। इस तरह से मैसेज करके आम पार्टी कार्यकर्ताओं और सदस्यों को निमंत्रण भेजा जाता है। बता दें कि आडवाणी ने हाल ही में बेंगलुरु में संपन्न हुई बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी और शाह के कहने के बावजूद संबोधित करने से इनकार कर दिया था।