भोपाल। जुलाई में होने वाली तार मिस्त्री परीक्षा में प्रवेश के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र 30 अप्रैल तक संबंधित कार्यालय में जमा कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी आवेदक कार्यपालन यंत्री (वि.सु.) एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक कार्यालय, भोपाल से प्राप्त कर सकता है। जानकारी कार्यालयीन समय में स्वयं जाकर अथवा स्वयं के पते वाला लिफाफा डाक टिकिट लगाकर प्रेषित कर प्राप्त की जा सकती है।
तार मिस्त्री परीक्षा के आवेदकों को विद्युत कार्य संबंधी दो वर्ष का व्यवहारिक अनुभव आवश्यक है। अनुभव पत्र उन्हीं आवेदकों का मान्य किया जाएगा, जो कि विद्युत पंजीकृत ठेकेदारों के यहां प्रशिक्षु के रूप में कार्य कर चुके हैं। इनमें सिनेमा, उच्चदाब विद्युत कंपनी या ऐसे निम्नदाब अधिष्ठान संस्थान (Low pressure seat Institute) शामिल है, जिनके पास फैक्ट्री एक्ट के अंतर्गत लाइसेंस उपलब्ध हो। आवेदक की आयु 20 वर्ष से अधिक होनी आवश्यक है। आवेदन अनुभव निर्धारित प्रपत्र में ही स्वीकार होगा।