ग्वालियर। 20 साल के एक बेरोजगार युवक ने मां के आंचल का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। वो रोजगार ना मिलने से परेशान था और नशे की गिरफ्त में आ गया था लेकिन नशा भी उसके बेरोजगारी के दर्द को मिटा नहीं पाया। घटना धोबीघाट गेंडेवाली सड़क की है। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर मर्ग कायम कर लिया है। फिलहाल उसके खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका है।
जनकगंज थानाक्षेत्र स्थित गेंडेवाली सड़क धोबीघाट निवासी विशाल (20) पुत्र बंशीलाल कुशवाह बेरोजगार था। काम न मिलने के कारण पिछले कुछ समय से वह शराब व स्मैक के नशे का आदी हो चुका था। मंगलवार रात 10.30 बजे वह अपने घर लौटा था तो नशे में था। खाना खाए बिना ही वह कमरे में सोने चला गया। बुधवार सुबह भी जब वह जल्दी नहीं उठा तो परिजन ने कमरे में जाकर देखा। तब खुलासा हुआ कि उसने फांसी लगाकर जान दे दी है। विशाल ने मां की साड़ी की फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। मामले की सूचना तत्काल जनकगंज थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस का मानना है कि नशे की लत के चलते उसने यह कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।