व्यापमं घोटाला: गोविंदाचार्य ने कहा जो आरोपी था वही जांच अधिकारी बन गया

मनोज राठौड़/भोपाल। भोपाल में चल रहे एकता परिषद के राज्यव्यापी सत्याग्रह में पहुंचे जाने-माने विचारक गोविंदाचार्य जमकर मध्यप्रदेश सरकार पर बरसे। मामला किसानों से जुड़ा हो या फिर व्यापमं घोटाले से, गोविंदाचार्य ने हर एक मुद्दे पर सरकार को अपने निशाने पर लिया।

गोविंदाचार्य ने किसानों की जमीनों को लेकर मध्यप्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार अमीरों की सरकार है। सरकार गरीबों, भूमिहीनों और किसानों के हितों को अनदेखा कर रही है। गोविंदाचार्य ने व्यापमं महाघोटाले पर भी सरकार को घेरा। गोविंदाचार्य ने कहा कि व्यापमं घोटाले में नाम आने के बाद सीएम को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने चाहिए था।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिन पर आरोप लगे हैं, वह अपनी जांच कैसे कर सकते हैं। मध्यप्रदेश में सामने आ रहे भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर भी गोविंदाचार्य ने सरकार को निशाने पर लिया। गोविंदाचार्य ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार मध्यप्रदेश में होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!