अबनीश श्रीवास्तव/दतिया। निजी स्कूलों में पढ़ाई व किताबों के नाम पर ठगे जा रहे अभिभावकों को राहत दिलाने के लिए सरकार ने सभी जिलों में इंग्लिश मीडियम के स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के तहत दतिया जिले में 10 हाईस्कूल व तीन मिडिल खोले जाएंगे, जिसमें इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई कराने के लिए बेहतर फैकल्टीज भी रखी जाएगी। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र की भोपाल में हुई बैठक में निर्णय लिया जा चुका है। जिले में अगर इंग्लिश मीडियम के स्कूल खुले तो गरीब लोगों के बच्चे भी इंग्लिश मीडियम के स्कूल में पढ़ सकेंगे।
सरकारी स्कूलों में दिनोंदिन घट रही छात्र संख्या को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग अब नया प्रयोग करने जा रहा है। इसके तहत अब निजी स्कूलों के समक्ष सरकार इंग्लिश मीडियम के स्कूल खोलेंगी। हाल ही में राज्य शिक्षा केन्द्र की इस संबंध में भोपाल में बैठक हुई। जिसमें जिले से एपीसी राजेश पातरे और इंजीनियर जवाहर यादव ने भागीदारी की। बैठक में तय हुआ है कि सरकार अब प्रत्येक जिले में इंग्लिश मीडियम के स्कूल खोलेगी।
शुरूआती दौर में कक्षा एक से दस तक इंग्लिश मीडियम के स्कूल खोले जाएंगे। जिले के प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर माध्यमिक दर्जे (मिडिल) का स्कूल खोला जाएगा। ऐसे जिले के तीनों विकास खण्ड में एक-एक मिडिल इंग्लिश मीडियम स्कूल होगा। साथ ही पूरे जिले में दस इंग्लिश मीडियम हाईस्कूल भी खोले जाएंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस नई योजना का पूरा खाका तैयार कर लिया है, जल्द ही इसे हरी झण्डी मिल जाएगी। इस नई योजना का सर्वाधिक लाभ जिले गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को मिलेगा। जो निजी स्कूलों की मोटी फीस वहन न करने के बावजूद भी बच्चों के भविष्य को देखते हुए उनमें पढ़ाने को मजबूर होते हैं।
- पत्रकार श्री अबनीश श्रीवास्तव दतिया में दैनिक भास्कर को सेवाएं देते हैं।