अदालत परिसर में मुवक्किल ने अपने वकील का सर फोड़ा

भोपाल। भोपाल जिला कोर्ट में पेशी पर आए वकील के क्लाइंट ने वकील को ही जमकर धुन दिया। इससे वकील का सर फट गया। वहीं, अपने साथी वकील की पिटाई देखकर अन्य वकील भी तैश में आ गए और आरोपी की पिटाई कर दी। दोनों पक्ष एमपीनगर थाने पहुंच गए, जहां पुलिस की मौजूदगी में ही जमकर हंगामा हुआ।

पैसे को लेकर हुआ था विवाद
एडवोकेट जावेद खान आरोपी रिजवान का केस लड़ रहे थे। साथ में उनकी परिचित तरुन्नम और एक अन्य भी साथ थे। उनसे पैसे को लेकर विवाद हुआ। रिजवान ने वकील का मोबाइल छीन लिया, जिस वजह से झगड़ा बढ़ गया। इसपर सारे वकील जमा हो गए और फिर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इसमें वकील जावेद खान का सर फट गया तो वहीं, आरोपी रिजवान के सर में भी चोट आई। जावेद खान ने रिजवान, तरुन्नम और अन्य के खिलाफ जान से मारने की मामला दर्ज कराया है।

थाने में ही हो गया हंगामा
इसी बीच एमपीनगर थाने में आरोपियों के परिजन भी आ गए। पुलिस ने रिजवान और तरुन्नुम को भी बिठा कर रखा है। रिजवान के सर में भी चोट आई है लेकिन उसकी मरहम पट्टी तक नहीं की गई थी। इसपर दोनों पक्ष थाने में ही भिड़ गए, जिसमें थाने के टीआई बृजेश भार्गव को बीच-बचाव करना पड़ा।

वकीलों पर हो रहे हैं लगातार हमले
वकीलों पर लगातार हमले हो रहे हैं। पेशी करने आए क्लाइंट कई बार वकीलों के साथ हाथा-पाई कर चुके हैं। इस वजह से हम अब सरकार से 'एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट' लाने की मांग करते हैं। साथ ही कोर्ट परिसर में चौकी भी बननी चाहिए।
देवेंद्र रावत, एडवोकेट

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!