ग्वालियर। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खोले गये खातों में से सेंट्रल बैंक द्वारा बीएस के कंपनी को ठेका दिया था, उक्त कंपनी के अधिकारियों ने ग्राम सेंतौल के सचिव और सरपंच की मिली भगत से सुरेन्द्र साहू नामक युवक ने लाखों रूपये अवैध रूप से खातों से निकाल लिये हैं।
कलेक्टर पी. नरहरि को दिये आवेदन में ग्रामीण सीताराम, हेमंत, देवेन्द्र, बृजेष आदि ने शिकायत की, कि अधिकतर खाते मनरेगा के तहत मजदूरों के जाॅब कार्ड की मजदूरी राशि के लिये खोले गये थे। अधिकांश खातों में से पैसा निकाल लिया गया। खातेदार परेशान हो रहे हैं। कलेक्टर के निर्देश पर सेंट्रल बैंक से एक टीम जांच के लिये ग्राम छीमक पहुंची और खातों का मिलान किया। जांच जारी है।