भोपाल। विधानसभा सचिवालय में कांग्रेस सरकार के समय हुई नियुक्तियों में दर्ज एफआईआर में शामिल दो बर्खास्त अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन्हें शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
सीएसपी जहांगीराबाद सलीम खान ने बताया कि इस मामले में आज पूर्व सचिव सत्यनारायण शर्मा और अवर सचिव कमलकांत शर्मा की गिरफ्तारी की गई है।
गौरतलब है कि विधानसभा सचिवालय में कांग्रेस सरकार के समय तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी, तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित कई लोगों के खिलाफ फर्जी तरीके से नियुक्तियां कराने का मामला दर्ज किया गया था। इसके लिए एक एसआईटी भी गठित की गई है जो अभी जांच कर रही है।
