वाराणसी। उत्तर प्रदेश में महिलाओं पर होने वाले अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वाराणसी जिले में फूलपुर क्षेत्र में एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसे जानकार आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। मंगलवार की रात एक युवती को दो लड़कों ने उसके घर से अगवा कर लिया और फिर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। अपनी हवस मिटाने के बाद बलात्कारियों ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और गौशाला में दुपट्टे के सहारे लाश टांग कर फरार हो गये। पुलिस ने गांव के ही दो लड़कों रवि और प्रदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दोनों आरोपी अभी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक फूलपुर क्षेत्र के सहलमपुर गांव के एक किसान की बेटी मंगलवार की रात घर में सो रही थी। उसके माता-पिता किसी आमंत्रण पर जौनपुर गये थे। देर रात आहट पाकर लड़की की चाची की जब नींद खुली तो उन्होंने देखा कि दो लड़के उनकी भतीजी का मुंह दबाकर कहीं ले जा रहे हैं। चाची घबरा गईं लेकिन उन्होंने दोनों लड़कों का पीछा किया। घर से कुछ दूरी पर किशोरी चौहान के घर पहुंची तो देखी किशोरी का बेटा रवि व पड़ोस के गिरजाशंकर का बेटा प्रदीप वहां मौजूद हैं और भतीजी बेहोश पड़ी है। पहले तो यह देख वह बदहवास हो गई। फिर कुछ संभलने पर वापस आकर पति को सारी बात बताई। उसके बाद थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक मृतका के शरीर पर जगह-जगह खरोंच, काटे जाने के निशान पाए गए।