नईदिल्ली। राहुल गांधी ने गौरीकुंड से केदारनाथ के लिए पैदल यात्रा शुरू की, तो उनके चेहरे पर जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा था। उनकी तेज चाल देखकर ऐसा लगा, मानों इन पहाड़ी दुर्गम रास्तों पर वह रोज चलने के आदी हों। राहुल न हांफते दिखे और न उनकी सांस फूली। दूसरी तरफ खुद को खांटी पहाड़ी बताने वाले नेता हांफते नजर आए।
केदारनाथ की चढ़ाई के दौरान कांग्रेसी नेता हरक सिंह रावत और दिनेश धनै भी साथ चल रहे थे। लेकिन उनकी चाल धीमी ही रही। जितेन प्रसाद भी पैदल चलते रहे। वहीं, संजय कपूर और प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय की पैदल चलने में हालत खराब हो गई। इसलिए उन्हें बीच में ही घोड़ों का सहारा लेना पड़ा। लेकिन जब उन्होंने राहुल को चलते देखा तो कुछ देर बाद ही घोड़े से उतरकर फिर पैदल चलने लगे। दोपहर करीब 3 बजकर 5 मिनट पर राहुल जंगल चट्टी पहुंचे और यहां कुछ देर रुके। इस बीच, राहुल ने साथ चल रहे नेताओं से अनौपचारिक बातचीत की और फिर चल दिए। करीब 3 बजकर 50 मिनट पर वे रुद्राफाल पहुंचे तो वहां कुछ मजदूर काम करते दिखे। राहुल ने रुककर उनका हालचाल लिया तो मजदूर हक्के-बक्के रह गए। राहुल का इस तरह उनके पास रुककर हाल पूछना उनके लिए हैरान करने वाली बात थी।
राहुल के स्वागत को पहुंचे कांग्रेसी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आने की सूचना पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे। उनके साढ़े दस बजे जौलीग्रांट पहुंचने की सूचना पर सुबह से ही कांग्रेसी जुटने लगे थे। इसके बाद एयरपोर्ट पर जैसे ही कोई जहाज रनवे पर उतरता कांग्रेसी नारेबाजी शुरू कर दिया। सुबह साढ़े दस बजे से 12 बजे के बीच तीन विमानों ने रनवे पर उतरने के बाद उड़ान भी भरी। 12 बजकर 5 मिनट पर विशेष विमान रनवे पर कुछ दूर पहले ही उतर गया। जिसमें राहुल गांधी,अंबिका सोनी विमान से उतरने के बाद सीधे एयरपोर्ट हॉल में दाखिल हुए।
एयरपोर्ट पर कांग्रेसियों से चर्चा
केदारनाथ यात्रा में शामिल होने उत्तराखंड पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी 12.05 बजे चार्टर प्लेन से जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर उतरे। उनके साथ कांग्रेस नेता जतिन प्रसाद, प्रदेश प्रभारी अंबिका सोनी और कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल भी थे। यहां पहले से ही मौजूद सीएम हरीश रावत, काबीना मंत्री इंदिरा हृदयेश, हरीश दुर्गापाल, दिनेश अग्रवाल के साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय और विधायक हीरा सिंह बिष्ट ने राहुल गांधी का स्वागत किया। करीब आधे घंटे राहुल यहां गेस्ट हाउस में रुके। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेताओं से विचार-विमर्श किया। 12.45 बजे वह हेलीकॉप्टर से गौरीकुंड के लिए रवाना हो गए।
गौरी गांव ने बताई राहुल को अपनी व्यथा
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ठीक 1.30 बजे हेलीकॉप्टर से गौरीकुंड हेलीपैड पर उतरे। सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, कांग्रेस नेता जतिन प्रसाद और कांग्रेस सह प्रभारी संजय कपूर भी उनके साथ थे। यहां गौरी गांव के लोगों ने कांग्रेस नेता को अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने राहुल को अपनी व्यथा बताई। ग्रामीणों ने प्राचीन गौरी कुंड की मरम्मत और रोजगार की मांग उनके सामने रखी। गांव की महिलाओं ने राहुल का फूल-मालाओं से स्वागत किया। करीब पांच मिनट गौरीकुंड गेस्ट हाउस में रुकने के बाद राहुल गांधी 1.40 मिनट पर केदारनाथ यात्रा के लिए पैदल निकले।
मिलने नहीं दिया
गौरीकुंड हेलीपैड पर स्थानीय ग्रामीण वीर सिंह बुढेरा राहुल गांधी से मिलना चाहते थे। सुरक्षा कारणों से एसपीजी ने उन्हें रेस्ट हाउस में जाने नहीं दिया। इस पर उन्होंने वहां मौजूद कैबिनेट मंत्री दिनेश धने से मिन्नतें की, लेकिन कोई बात नहीं बनी। खुद दिनेश धने को भी गेस्ट हाउस से बाहर आना पड़ा।
मैं तो पांच किमी रोज दौड़ता हूं
राहुल ने जंगलचट्टी में कुछ देर रुकने के दौरान हिन्दुस्तान टीम से भी बात की। जब उनसे यह पूछा गया कि यहां कुछ लोग उनके पहाड़ पर एक किलोमीटर चढ़ने की भी उम्मीद नहीं कर रहे थे, तो राहुल मुस्कुराने लगे। उन्होंने कहा कि इतना स्टेमिना तो है ही मुझमें, आखिर रोज 5 से 6 किमी दौड़ता हूं। राहुल ने जितेन की तरफ देखते हुए कहा कि ये भी योग वगैरह करते हैं देखिए मेरे साथ जमकर चल रहे हैं।
चाय बढ़िया है एक कप और
राहुल गांधी ने जंगलचट्टी में सुनील की दुकान पर चाय पी। चाय उन्हें अच्छी लगी। चाय खत्म करने के बाद वे कुछ देर बैठकर बात करते रहे, फिर अचानक बोले, भाई चाय आपकी बहुत अच्छी थी, एक कप और बनाओ। राहुल वहां से दो कप चाय पीकर ही चले। साथ में उन्होंने स्थानीय नेताओं के द्वारा लायी गई नमकीन खाई।
जींस में राहुल
केदारनाथ यात्रा के लिए पहुंचे राहुल गांधी स्लेटी टीशर्ट और नीले रंग की जींस पहनी थी। रास्ते के हिसाब से उन्होंने स्पोर्ट्स शूज पहने हुए थे। वह पैदल यात्रा पर बड़ी तेज रफ्तार के साथ चल रहे थे। इस दौरान एसपीजी और पुलिस के जवान भी उनके साथ थे।
राज्यपाल भी पहुंचेंगे केदारधाम
गुरुवार को केदार धाम के कपाट खुलने व पूजा अर्चना के मौके पर राज्यपाल डॉ. कृष्णकांत पाल भी मौजूद रहेंगे। राज्यपाल सुबह आठ बज कर पैंतीस मिनट पर होने वाली पूजा अर्चना में शामिल रहेंगे। राज्यपाल केदारनाथ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लेंगे।
नया अंदाज
- पूरे रास्ते न तो उनकी सांस फूली और न ही हांफते नजर आए
- संजय कपूर और किशोर उपाध्याय को लेना पड़ा घोड़े का सहारा
- कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत और दिनेश धनै भी चले पैदल
11 किलोमटर पैदल चलकर गौरीकुंड से लिचौली पहुंचे
5.5 किलोमीटर चलकर लिंचौली से पहुंचेंगे केदारधाम
09 स्थानों पर बर्फ के टिलों को पार करेंगे राहुल गांधी
टाइम लाइन
12.05 बजे राहुल गांधी जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर उतरे
12.45 बजे कांग्रेस नेता हेलीकॉप्टर से गौरीकुंड रवाना
1.30 बजे राहुल गांधी गौरीकुंड हेलपैड पर उतरे
1.40 बजे कांग्रेस उपाध्यक्ष केदारनाथ के लिए पैदल रवाना