भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जे.पी. धनोपिया ने कहा है कि भाजपा विधायक दल में हुये निर्णय पर कि कांग्रेस नेता का पुतला दहन कर वे स्वयं अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारेंगे, क्योंकि प्रदेश की जनता अच्छी तरह जानती है कि व्यापम के दलालों पर कार्यवाही होने के डर से भाजपा बौखला रही है और इसलिए इस तरह के अनुचित निर्णय ले रही है, आश्चर्य इस बात का है कि आखिर जिन लोगों ने व्यापम जैसा बड़ा घोटाला किया है, उन पर अंगुली उठाना कहीं से भी गलत नहीं है फिर पुतला दहन करने से क्या व्यापम के दलालों का अपराध कम हो जायेगा?
प्रदेश प्रवक्ता ने बयान जारी करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान अपनी पीठ स्वयं ही थपथपा रहे हैं, कि उन्हें उच्च न्यायालय ने क्लीनचिट दे दी है और उसका जश्न मना रहे हैं तथा अभी तक पेनड्राईव तथा अन्य दस्तावेजों का निर्णय न्यायालय द्वारा किया ही नहीं गया है, तब कैसे कोई निर्दोष साबित हो सकता है। भाजपा के मंत्रियों और नेताओं ने प्रदेश के युवाओं का भविष्य चैपट कर दिया है और अपना जुर्म छुपाने का काम करने के लिये अनावश्यक पुतला दहन जैसा काम कर रहे हैं, जिससे साफ है कि भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा अलग-अलग है। पुतला दहन न करने की राजनीति की बात करने वाली भाजपा अब विधायक दल में ही ऐसे निर्णय लेकर जानबूझकर प्रदेश में तनाव की स्थिति पैदा करना चाह रहे है।
धनोपिया ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान को चेतावनी दी है कि अनावश्यक पुतला दहन कर प्रदेश में तनाव की स्थिति पैदा न करायें, वरना कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे प्रदेश की गली-चैराहों पर शिवराजसिंह चौहान का पुतला दहन करेंगे।