व्यापमं घोटाला हर हाल में सुलझना चाहिए: उमा भारती

नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री एवं मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मप्र के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) घोटाले में स्वयं को बिल्कुल पाक साफ बताते हुए आज कहा कि वह इस घोटाले से लाखों लोगों की जिंदगी बर्बाद हो गई है इसलिए इसे हर हाल में सुलझना चाहिए। सच जो भी हो सामने आना चाहिए।

सुश्री भारती ने एक न्यूज एजैंसी से बातचीत में कहा, मैं व्यापम के मामले से बहुत दूर हूं और इस बात को लेकर मैं प्रचंड आत्मविश्वास से परिपूर्ण हूं कि जिस प्रकार श्रीमती सोनिया गांधी का व्यापम के घोटाले से कोई लेना देना नहीं हो सकता, उसी प्रकार से मेरा भी इस मामले से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है।’’  

केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा पुनरुद्धार मंत्री ने कहा कि व्यापम घोटाले से लाखों बेकसूर लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है। इसलिए इस मामले को हर हालत में सुलझना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि वह पहले भी इस बारे में एसटीएफ को पूर्ण सहयोग करते हुए बयान देने को तैयार थी और आज भी एसटीएफ एवं एसआईटी को बयान देने को तैयार हैं।

उनसे जब कांग्रेस के कुछ नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात में इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बचाए जाने के लिए राज्यपाल रामनरेश यादव एवं उनका (सुश्री भारती का) नाम जबरन डाले जाने के आरोप लगाए जाने के बारे में पूछा गया तो सुश्री भारती ने कहा, ये बातें जिस भी एजेंसी की जांच का विषय है, वह मेरे दायरे से बाहर की बात है। जहां तक मेरी बात है तो मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय, राज्य सरकार, एसटीएफ एवं एसआईटी को मैं हर प्रकार से सहयोग को तैयार हूं ताकि बेकसूर लोगों को न्याय मिल सके।’’


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!