मुंबई। यूं तो भारत में सतीप्रथा को बंद हुए वर्षों गुजर गए परंतु आज भी सतीप्रथा का प्रचलन जहां तहां देखने को मिल ही जाता है। ताजा मामला महाराष्ट्र के लातूर जिले से आ रहा है। यहां एक महिला ने अपने पति की चिता पर जलकर अपनी जान दे दी। इस बात का पता सोमवार सुबह महिला की अधजली लाश पति की चिता के पास मिलने से हुआ।
लातूर के लोहाटा गांव निवासी 55 वर्षीय तुकाराम माने का निधन रविवार की शाम को हो गया था। उसी शाम गांव के निकट श्मशान में उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। कुछ देर बाद ही उसकी पत्नी उषा घर से गायब हो गई।
सोमवार की सुबह तुकाराम के बेटे उसकी अस्थियां इकट्ठा करने गए तो उन्हें अपनी मां का अधजला शव अपने पिता की चिता के पास मिला। तब उन्होंने गांव के लोगों के साथ दूसरी चिता तैयार कर मां का भी अंतिम संस्कार कर दिया लेकिन अंतिम संस्कार से पहले पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी।
पुलिस को बाद में यह खबर गांववालों से मिली, तो उसने दुर्घटना से हुई मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस प्रकार किसी महिला के जान देने की घटना को सती प्रथा से जोड़कर देखा जाता है लेकिन अब प्रशासन का मानना है कि उषा ने अपनी बीमारी से तंग आकर पति की चिता पर अपनी जान दे दी।