जबलपुर। फीस बढ़ाए जाने के विरोध में गुरुवार को युवक कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने क्राइस्ट चर्च स्कूल में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने स्कूल प्रबंधन पर मनमानी वसूली के आरोप लगाते बढ़ी फीस वापस लेने जमकर नारेबाजी की। हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस तक बुलानी पड़ी और प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की तक हो गई। बाद प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
500 रुपए तक बढ़ाई फीस
युवक कांग्रेस के मो.इमरान और एनएसयूआई के पूर्व पदाधिकारी श्रीकांत विश्वकर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने क्राइस्टचर्च स्कूल में प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि स्कूल प्रबंधन हर साल फीस बढ़ा रहा है। इस बार भी अभिभावकों से 500 रुपए तक बढ़ी फीस वसूली जा रही है। कार्यकर्ता हाथों में तख्ती लेकर फीस कम कराने की मांग कर रहे थे।
8 कार्यकर्ताओं को जेल भेजा
प्रदर्शनकारियों का गुस्सा देख ओमती पुलिस भी पहुंच गई। नौबत यहां तक आ गई कि नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता पुलिस से भी भिड़ गए। ओमती टीआई इंद्रमणि पटेल ने प्रदर्शन कर रहे श्रीकांत विश्वकर्मा, मो.इमरान, ललित कोटवानी, राघवेन्द्र तिवारी, उमेश अवस्थी, राजा पटेल, नन्हे पटेल और अंशुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
-----
कानून व्यवस्था बनाए रखने स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर रहे 8 लोगों को 151 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
इंद्रमणि पटेल, टीआई,ओमती
