व्यापमं का नाम और काम सब बदल डालेंगे: उमाशंकर

0
भोपाल। आने वाले दिनों में व्यापमं द्वारा कराई जाने वालीं सभी परीक्षाएं ऑनलाइन करने की तैयारियां की जा रही हैं। इन परीक्षाओं का ठेका एप्टेक को दिया गया है। यह जानकारी गुरुवार को व्यापमं ऑफिस में उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में व्यापमं का नाम भी बदला जा सकता है। व्यापमं का नाम बदलकर क्या किया जाए, इस पर अभी विचार किया जा रहा है।

इस मौके पर उन्होंने ओएमआर इमेज स्नकेर का लोकार्पण किया। गुप्ता ने बताया कि ऐसे दो स्केनर व्यापमं में लगाए जाएंगे, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोका जा सके।

स्केनर एक घंटे में ए-4 साइज की 9000 और ए-5 साइज की 10 हजार 500 ओएमआर शीट स्केन कर सकता है। इसमें स्केनिंग के समय ही उत्तर शीट के दोनों तरफ की इमेज को निकाल जा सकता है। स्केनर में स्वयं का कम्प्यूटर है, जिसमें डाटा एवं इमेज को तैयार किया जा सकता है। इस तरह का स्केनर मध्यप्रदेश में पहली बार उपयोग किया जा रहा है।

गुप्ता ने कहा कि स्केनर के उपयोग से ओएमआर शीट में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ को रोका जा सकेगा। उन्होंने कहा कि यह मशीन मूल्यांकन संबंधी कार्य में पारदर्शिता, सुरक्षा एवं सुविधा की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगी।

व्यापमं द्वारा नि:शक्तजन को भर्ती एवं चयन परीक्षाओं की जानकारी एसएमएस से दी जाएगी। इससे वे समय पर आवेदन कर सकेंगे। व्यापमं द्वारा प्रदेश के नि:शक्तजन का उनकी योग्यतानुसार डाटा बेस तैयार करने के लिए एक नया पोर्टल बनवाया गया है। तकनीकी शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने व्यापमं में इसका लोकार्पण किया। गुप्ता ने बताया कि इस तरह की व्यवस्था करने वाला मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है।

गुप्ता ने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से नि:शक्तजन की पूरी जानकारी एकत्रित की जाएगी। उन्होंने कहा कि व्यापमं में विज्ञापित पदों की जानकारी एसएमएस के द्वारा उन्हें उपलब्ध करवाई जाएगी। इससे दूरस्थ अंचल में रहने वाले नि:शक्तजन को नए पदों पर होने वाली भर्तियों के संबंध में जानकारी मिल सकेगी। डाटा बेस तैयार करने में इस क्षेत्र में कार्य करने वाले सामाजिक और गैर सरकारी संगठनों का भी सहयोग लिया जाएगा। राज्य शासन द्वारा नि:शक्तजन को नौकरियों में 6 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है।
इस मौके पर व्यापमं के अध्यक्ष मदन मोहन उपाध्याय, प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा संजय सिंह, संचालक व्यापमं तरुण पिथोड़े सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!