नलखेड़ा। माननीय विधायक महोदय श्री मुरलीधर पाटीदार ने जिस अस्पताल का उद्घाटन किया था, उसमें डॉक्टर ही नहीं है। लोग अस्पताल भवन और मौजूद स्टाफ को देखकर दुखी होते हैं। बात बात पर भूख हड़ताल करने वाले पाटीदार तो विधायक बन गए, लोग सोच रहे हैं कि अब पाटीदार के खिलाफ हड़ताल कैसे करें।
ग्राम मोहना के रहवासियों के अनुसार ग्राम में 19 नवंबर-14 को सरकारी अस्पताल का उद्घाटन विधायक मुरलीधर पाटीदार ने किया था। तब से लेकर आज तक अस्पताल में डाॅक्टर उपलब्ध नहीं हाे सके हैं। ग्रामीणों ने बताया अस्पताल में वर्तमान में छह का स्टाफ है। इनमें एक कंपाउंडर, फार्मासिस्ट, एएनएम, वार्ड बाॅय व स्वीपर हैं लेकिन बिना डाॅक्टर के ग्राम एवं समीपस्थ ग्रामों के मरीज इधर-उधर भटकते रहते हैं।
इलाज के लिए उन्हें काफी दिक्कतों का सामना कर मो. बड़ोदिया या नलखेड़ा जाना पड़ता है। ग्रामीणों के अनुसार यहां वर्तमान में डाॅ. नौशाद कुरैशी की ड्यूटी है, लेकिन उन्होंने छुट्टी ले रखी है। ऐसे में यहां दिनभर में 20-25 मरीज प्रतिदिन इलाज के लिए आकर परेशान होते हैं। समस्या जल्द दूर नहीं हुई तो आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। वहीं मामले में शाजापुर सीएमएचओ डॉ. अनुसुइया गवली सिन्हा के अनुसार मोहना में डाॅ. नौशाद कुरैशी की ड्यूटी लगा रखी है। उनकी वहां नहीं पहुंचने का कारण क्या है, इस संबंध में जानकारी लेकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।