शिमला। हिमाचल प्रदेश के सरकारी विभागों में तैनात लगभग 35 हजार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए बाबू (क्लर्क) बनने का सुनहरा मौका है।
प्रदेश सरकार विभिन्न विभागों में रिक्त चल रहे क्लर्कों के 751 पदों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पदोन्नत करके भरेगी। इस खुली भर्ती परीक्षा में सभी कर्मचारी अपना भाग्य आजमा सकते हैं। हालांकि, जमा दो पास होना जरूरी है।
प्रदेश सरकार की सिफारिश पर अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड हमीरपुर ने भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए बोर्ड मई माह में कर्मचारियों की लिखित परीक्षा लेगा। जो इस परीक्षा में उत्तीर्ण होगा, वही क्लर्क बनेगा।
प्रदेश में नियमानुसार क्लर्क बनने के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का 20 फीसदी कोटा निर्धारित है, इसी के तहत पदोन्नति हो रही है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लंबे समय से पदोन्नति की मांग करते आ रहे थे। पिछले दो वर्षों से अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड ने परीक्षा नहीं ली है।
प्रधान सचिव कार्मिक एसकेबीएस नेगी ने कहा कि विभिन्न विभागों में क्लर्कों के 751 पद रिक्त चल रहे हैं। इन्हें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पदोन्नत करके भरा जा रहा है। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है।
