नई दिल्ली। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह पर पलटवार करते हुए आज उन्हें अक्लमंद बनने के लिए मछली खाने की सलाह दे डाली। दूरदर्शन न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में पर्रिकर ने सिंह को गोवा की एक कहावत याद दिलाई जिसके मुताबिक मछली खाना दिमाग के लिए अच्छा होता है।
गौरतलब है कि सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने की घोषणा करने और रक्षा मंत्री के इस यात्रा में उनके साथ न होने पर चुटकी लेते हुए शनिवार को कहा था कि ऐसे मौके पर रक्षा मंत्री गोवा में मछली खरीदने में लगे थे।
सिंह ने ट्विटर पर लिखा प्रधानमंत्री जब फ्रांस में लड़ाकू विमान खरीद रहे थे, हमारे रक्षा मंत्री गोवा में मछली खरीद रहे थे।’’ उन्होंने कहा कि यह ‘न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन का एक उदाहरण है। उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो भी अपलोड किया है, जिसमें पर्रिकर हाथ में मछली पकड़े हुए हैं। इस बारे में पूछे जाने पर पर्रिकर ने कहा मैं सिंह को मछली खाने की सलाह देता हूं। हमारे गोवा में एक कहावत है कि इससे अक्ल बढ़ती है, जिसकी उन्हें जरूरत है।’’
