ग्वालियर| व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से आयोजित सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा विवादों में आ गई है। आरटीआई एक्टिविस्ट अाशीष चतुर्वेदी ने एसटीएफ के एडीजी और व्यापमं अध्यक्ष से शिकायत की है कि एसआई भर्ती परीक्षा का पेपर भोपाल में लीक हुआ था। बताया गया है कि एसटीएफ ने इस बारे में जानकारी जुटाना शुरू कर दी है।
व्यापामं ने सब इंस्पेक्टर, सूबेदार, प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा एक अप्रैल को आयोजित की थी। परीक्षा के दो दिन बाद व्यापमं में शिकायत की गई थी, परीक्षा में हिंदी विषय के पेपर में एक ही किताब से 70 प्रश्न पूछे गए थे। इसकी जांच चल ही रही थी। इसी बीच आरटीआई एक्टिविस्ट अाशीष ने शिकायत की कि भोपाल के एक परीक्षा केंद्र पर सामान्य ज्ञान का पेपर समय से पहले बांट दिया गया था। इस कारण परीक्षा केंद्र से बाहर जिनके लिए पेपर निकाला था, उनके पास पहुंच गया। आशीष ने यह शिकायत व्यापमं घोटाले के लिए गठित एसआईटी के चेयरमैन को भी भेजी है। आशीष ने इस मामले की जांच करने के साथ ही पेपर लीक करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग भी की है।