ग्वालियर। मध्य प्रदेश ग्वालियर कलेक्टर पी. नरहरि की पहल पर जिले के 92 निजी स्कूलों ने फीस वृद्धि नहीं करने का फैसला लिया है. 43 निजी स्कूलों ने संस्था की जरूरतों को दृष्टिगत रखते हुए 10 प्रतिशत से कम फीस वृद्धि का निर्णय लिया है. जिले में 9 स्कूलों ने 10 प्रतिशत से ज्यादा फीस वृद्धि की बात कही है. कलेक्टर ने ऐसे स्कूल के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए है।
शिक्षण सत्र 2015-16 में प्राइवेट स्कूलों के बिना किसी ठोस आधार के अनियंत्रित ढंग से फीस बढ़ाए जाने की शिकायत अभिभावकों ने कलेक्टर से की थी. कलेक्टर नरहरि ने इसे संज्ञान में लेकर सभी निजी विद्यालयों के संचालकों व प्राचार्यों को निर्देशित किया था कि 13 अप्रैल को विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक बुलाई जाए. बैठक जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नामांकित अधिकारी और अभिभावकों की मौजूदगी में करने के निर्देश भी जारी किए गए थे।
विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में 92 स्कूलों ने किसी भी तरह की फीस नहीं बढ़ाने का फैसला लिया. इनमें सीबीएसई, आईसीएसई तथा मध्यप्रदेश शासन से मान्यता प्राप्त स्कूल शामिल है. वहीं, 43 निजी स्कूलों ने अपनी मजबूरी बताते हुए 10 प्रतिशत से भी कम फीस बढ़ाने का फैसला लिया था।
नौ स्कूलों के खिलाफ होगी कार्रवाईः
जिला प्रशासन द्वारा की गई पहल में सहयोग न करते हुए 10 प्रतिशत से अधिक फीस वृद्धि करने पर कलेक्टर ने सेंटमेरी, मेट्रोपॉली इंटरनेशनल, लिटिल एंजिल, रामश्री इंडिया इंटरनेशनल, ग्वालियर ग्लोरी, 7 आई वर्ल्ड, आर्मी पब्लिक स्कूल, एयर फोर्स स्कूल, श्री ऋषि गालव एकेडमी को नोटिस जारी करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए हैं.
इसके साथ ही डीपीएस, ईसीएस, पोतदार स्कूल, विद्याभवन, वन स्थली, सेंट पॉल ईएल तथा किडीज कॉर्नर के साथ में पुनः बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं.
