भोपाल। मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक संघ द्वारा सरकार के विरोध मे अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर विगत 18 दिनों से टीटी नगर दशहरा मैदान में हजारों अतिथि शिक्षक आन्दोलन कर रहे है।
पर आज तक भी सरकार का कोई नुमाइंदा हमारे बीच नही आया। इसी विषय को देखते हुए कल 15 अप्रैल को 4 बजे से पूरे प्रदेश के 51 जिला अध्यक्ष और प्रदेश कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक भोपाल मै रखी गई है। जिसको प्रदेश कमेटी के जगदीश शास्त्री। नवीन शर्मा । मनोज मिश्रा । शेलेन्द्र आचार्य । बैठक को संबोधित करेंगे। सरकार के द्वारा की गई वादाखिलाफी से अतिथि संघ अब उग्र आन्दोलन का मार्ग पकड़ सकते हैं।
अतिथि शिक्षक का सब्र अब परवान चढ़ चूका है। अब उग्र आन्दोलन मे सड़क जाम ट्रेन रोको विधान सभा घेराव मुख्यमंत्री निवास घेराव या दिल्ली मार्च आदि कर सरकार को बहुत बड़ी चुनोती देने को विवश हो सकते है।
