दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में डॉक्टर ने सर्जरी के दौरान ऐसा कुछ कर दिया कि आप किसी सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए जाने से पहले 100 बार सोचेंगे. पिछले साल किडनी स्टोन की सर्जरी के दौरान डॉक्टर 8 इंच लंबा तार मरीज के पेट में ही भूल गया.
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक 52 वर्षीय राधे श्याम ने पिछले साल सितंबर में सर्जरी कराई थी. पिछले हफ्ते उसे पेट में दर्द हुआ तो वो डॉक्टर को दिखाने पहुंचा. डॉक्टर ने उसे एक्स-रे करवाने के लिए कहा. एक्स-रे रिपोर्ट में इस बात का पता चला कि उसके पेट में 8 इंच लंबा तार है.
दिल्ली के भजनपुरा में रहने वाले पेशे से पत्रकार राधे श्याम ने बताया, 'लोक नायक अस्पताल में पिछले साल 29 सितंबर को मेरा लोक नायक अस्पताल में किडनी स्टोन का ऑपरेशन हुआ था और एक हफ्ते में मुझे अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई. लेकिन इस सर्जरी के बाद से ही मेरे पेट में दर्द बना रहता था. मैं इसे नजरअंदाज करता रहा.'
25 मार्च को श्याम को पेट में बहुत तेज दर्द हुआ तो वो अस्पताल चेक-अप के लिए गया. उसने बताया, 'मुझे तुरंत ही सर्जरी इमरजेंसी में भेजा गया जहां मेरा अल्ट्रासाउंड कराया गया. फिर मुझे कुछ पेनकिलर देकर घर भेज दिया गया. इस बार उन्होंने मेरा एक्स-रे किया और उन्हें मेरे पेट में तार मिला लेकिन इसे लेकर डॉक्टरों को जरा भी फिक्र नहीं हुई. अब मुझे 28 अप्रैल को इस तार को निकलवाने के लिए एक और सर्जरी करवानी पड़ेगी.'
लोक नायक अस्पताल के MS डॉक्टर सिद्धार्थ रामजी ने कहा, 'मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता. मरीज मेरे पास नहीं आया. मैं डॉक्टर से बात करने के बाद ही इस पर कोई टिप्पणी कर पाऊंगा.'