भोपाल। रायसेन जिले के बेगमगंज और औबेदुल्लागंज में लोकायुक्त टीम ने शनिवार सुबह करीब 5 बजे दो सोसायटी प्रबंधकों को घर पर छापा मारा। बेगमगंज में सुनवाह सोसायटी के प्रबंधक रामकिशन विश्वकर्मा, जबकि औबेदुल्लागंज में विनोद यादव के घर पर यह कार्रवाई हुई। दोनों पर आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने की शिकायत लोकायुक्त तक पहुंची थी।
बेगमगंज के सोसायटी प्रबंधक के यहां पर डेढ़ करोड़ और औबेदुल्लागंज के प्रबंधक के यहां पर सवा करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। दोनों स्थानों पर सुबह 5 बजे से शुरू हुई यह कार्रवाई दिन भर चलती रही।
बेगमगंज के दीनदयाल कालोनी में रहने वाले ग्राम सुनवाह सोसायटी के प्रभारी प्रबंधक रामकिशन विश्वकर्मा के घर पर लोकायुक्त पुलिस को एक पोकलीन मशीन, दो कार, एक आलीशान मकान, 500 ग्राम सोना और एक किलो चांदी के जेवरात सहित अन्य दस्तावेज मिले हैं। इस संपत्त्ति की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए आंकी जा रही है।
बेगमगंज में छापामार कार्रवाई करने वाले डीएसपी विनोद शर्मा ने बताया कि प्रभारी प्रबंधक के पास बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है। इस कारण उसके खिलाफ प्रकरण बनाया गया है। मामले की जांच चल रही है।
उधर...
औबेदुल्लागंज के वार्ड क्रमांक एक विशनखेड़ा में रहने वाले सहकारी परिवहन के सहायक संचालक विनोद यादव के घर से लोकायुक्त पुलिस को पांच बैंक खाते, एक लॉकर, 7 एकड़ जमीन, तीन कार, दो मिनी ट्रक, दो बाइक, तीन मकान के दस्तावेज मिले हैं। साथ ही 25 हजार रुपए नगद भी घर में रखा मिला है। इसके अलावा सोने-चांदी के जेवर भी मिले हैं। इस छापामार कार्रवाई में करीब सवा करोड़ रुपए की संपत्ति का खुलासा हुआ है। डीएसपी जयराम रघुवंशी ने बताया कि सोयायटी प्रबंधक को मात्र 5000 हजार रुपए ही वेतन मिलता है।
