भोपाल। राज्य शिक्षा केंद्र कक्षा पांचवीं और आठवीं के रिजल्ट समय पर घोषित हो इसके लिए बहुत गम्भीर हैं। को राज्य शिक्षा केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार पांचवीं और आठवीं का मूल्यांकन समय पर करवाने के लिए आदेश दिए गए हैं। इसके लिए संभागीय संयुक्त संचालकों को अपने स्तर से जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ सतत समीक्षा करने के निर्देश दिये हैं।
इस संबंध में समस्त जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी, प्राचार्य डाईट को पूर्व में निर्देश दिये जा चुके हैं। विगत 27 मार्च को एजुसेट के माध्यम से वीडियो कांफ्रेसिंग की जा चुकी है। जिले द्वारा समय-सीमा में कार्य पूरा करने के लिए गतिविधि केलेण्डर भी उपलब्ध करवाया गया है। इसके साथ ही राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार इस वर्ष कक्षा 5वीं एवं 8वीं के स्वाध्यायी आवेदन पत्र 2 अप्रैल 2015 तक क्षेत्र के संकुल प्राचार्या के यहाँ भरे जा सकेंगे। कक्षा 5 के लिये 30 रूपये तथा कक्षा 8वीं के लिये 50 रूपये शुल्क निर्धारित की गई है। कक्षा 5 के लिये आवेदन को 01 जनवरी 2015 को 14 वर्ष की आयु पूर्ण करना अनिवार्य है जबकि कक्षा 8वीं के लिये संबंधित को कक्षा 5 उत्तीर्ण होकर दो वर्ष के शैक्षिक अंतराल का होना आवश्यक है। स्वाध्यायी छात्रों का परीक्षा केंद्र जिला स्तर पर रहेगा। स्वाध्यायी छात्रों की परीक्षा नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा कार्यक्रम अनुसार 7 अप्रैल से 15 अप्रैल के मध्य प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक सम्पन्न होंगी।