इंदौर। मप्र लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) ने बुधवार को लंबित परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है।
सहायक संचालक कृषि परीक्षा 24 मई 2015, जिला मलेरिया अधिकारी परीक्षा 31 मई 2015 औप दंत शल्य चिकित्सा परीक्षा 14 जून 2015 को इंदौर मुख्यालय पर कराई जाएगी। खनिज अधिकारी, सहायक कृषि यंत्री व सहायक प्राध्यापकों की भर्ती परीक्षा की तिथि अप्रैल अंत में घोषित होगी।
राज्य अभियांत्रिकी सेवा की 14 जून को होने वाली परीक्षा यूपीएससी की इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा की वजह से स्थगित की गई है। परीक्षा की नई तिथि की घोषणा इसी माह कर दी जाएगी।