कौशांबी। तीसरी कक्षा के एक छात्र से उत्तर प्रदेश की मित्र पुलिस को भारी खतरा है। पुलिस ने सात वर्षीय छात्र का न सिर्फ शांतिभंग में चालान कर दिया वरन उसे गिरफ्तार करने के लिए भी कई बार घर में दबिश दी।
बुधवार को घबराए परिजन एसडीएम के सामने बच्चे को लेकर पहुंचे। एसडीएम ने पुलिस को कारण बताओ नोटिस देकर जवाब मांगा है। सराय अकिल थाने के खोपा गांव निवासी चित्रकेश सिह की पत्नी माया देवी का गांव के ही रिकू शर्मा से कुछ दिन पहले विवाद हुआ था। मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने माया देवी और उसके सात वर्षीय पुत्र कक्षा तीन के छात्र जयसिह का भी शांतिभंग में चालान कर दिया। बुधवार को मां माया देवी के साथ जय सिह एसडीएम चायल रजनीश मिश्र के सामने पेश हुआ। उसे देखकर एसडीएम रजनीश मिश्र हैरान रह गए।