मंडला/नैनपुर। नैनपुर की ब्लॉक कॉलोनी में रहने वाले तीन मासूमों की मंगलवार की दोपहर जल समाधि हो गई। बताया गया कि बच्चे परिजनों के साथ पिकनिक मनाने के लिए सिवनी जिले के सिद्घ घाट स्थित संगम गए हुए थे यहां अचानक तीनों मासूम फिसलकर नदी की गहराई में चले गए। शवों को पीएम के लिए नैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया है।
जनपद पंचायत नैनपुर में उपयंत्री के पद पर पदस्थ ब्लॉक कॉलोनी निवासी सत्येन्द्र रावतकर अपनी पत्नि और दो बच्चों रानी रावतकर उम्र 11 वर्ष और आर्यन्त रावतकर उम्र 8 वर्ष के साथ ही पड़ोस में रहने वाली रूपाली राकेसिया पिता एसडी राकेसिया उम्र 16 वर्ष को लेकर सिवनी जिले के सिद्घ घाट स्थित संगम मंगलवार की दोपहर पहुंचे थे।
तीनों बच्चे नदी के किनारे खेल रहे थे कि तभी तीनों फिसलकर नदी की गहराई में समा गए। दोपहर करीब 3 बजे तीनों के शव बाहर निकाले गए फिर शवों का पीएम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नैनपुर में चल रहा है।
