नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले दिल्ली पुलिसकर्मियों के परिवारों को मुआवजे के रूप में एक करोड रूपये देने का फैसला लिया है। यह घोषणा बुधवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने की। सिसोदिया ने संवाददाताओं को बताया, ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाला दिल्ली पुलिस का कोई भी कर्मचारी या दिल्ली सरकार के सशस्त्र बलों से जुडे और दिल्ली में सेवा देने वाले किसी भी कर्मचारी को एक करोड रूपये का मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा,हम इस संबंध में अलग से एक फंड तैयार करेंगे। इस फंड का आवंटन भी बजट में शामिल किया जाएगा।