एक आईडिया आपको 18 लाख दिला सकता है: घर बैठे कमाइए

वाशिंगटन। यदि आपके पास 'एक आईडिया' है जो नासा के काम आ सकता है तो वो आपको मालामाल कर सकता है। यदि आपका आइडिया काम का निकला तो आपको मिलेंगे 30 हजार डॉलर जो लगभग 18 लाख रुपए से ज्यादा होते हैं। नासा ने खुद इसकी घोषणा की है। अंतरिक्ष विज्ञापन के भारतीय छात्रों के लिए यह एक अच्छा मौका है। खुद को प्रमाणित कर देने का। 

अगर आपके पास मार्स पर जाने वाले एस्ट्रोनॉट्स और क्रू मेंबर्स को स्पेस की कॉस्मिक रेज से बचाने के लिए कोई बेहतर आइडिया है तो अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा आपको 30 हजार डॉलर (18 लाख रुपये) इनाम दे सकती है। इस चैलेंज में कोई भी पार्टिसिपेट कर सकता है और इसके लिए आप 29 अप्रैल से 29 जून तक आइडिया भेज सकते हैं।

नासा ने हाल ही में स्पेस मिशन के रेडिएशन से जुड़े को कम करने की चुनौती को सुलझाने वाले पांच विनर्स को 12,000 डॉलर की राशि ईनाम में दी थी। नासा अब 2030 के दशक में साल 2025 तक इंसानों को एक एस्टरॉयड पर भेजने के लिए जरूरी क्षमताएं विकसित कर रहा है।

भविष्य के एस्ट्रोनॉट्स के लिए सौर-मंडल से बाहर निकलने वाली गैलेक्टिक कॉस्मिक रेज (जीसीआर) हाई एनर्जी रेडिएशन एक बहुत बड़ा मुद्दा है। ये कण स्पेस में फैल जाते हैं और स्पेस ट्रैवल के दौरान इनका खतरा रहता है, क्योंकि मंगल ग्रह के मिशनों के लिए क्रू मेंबर्स को पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र और वातावरण के संरक्षण से तकरीबन 500 दिनों तक परे रहने की जरूरत होगी।

इसलिए यह जानना सबसे जरूरी होगा कि जीसीआर के खतरे के प्रभाव से एस्ट्रोनॉट्स की सुरक्षा कैसे की जाए। नई चुनौती में ऐसे विचारों और सिद्धांतों का मूल्यांकन होगा, जो लंबे वक्त तक अंतरिक्ष मिशनों के दौरान क्रू मेंबर्स को जीसीआर के जोखिम से बचाकर उसके समाधान को ढूंढ़ने के नासा के लक्ष्य को पूरा करेंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!