गुना। जिले के म्याना थाना क्षेत्र में रविवार को एक यात्री बस पलटने से 11 लोग घायल हो गए। इनमें तीन की हालत गंभीर है। बस इंदौर से ग्वालियर जा रही थी और ओवरलोड थी, ओवरटेक करते समय वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
पुलिस के मुताबिक इंदौर से ग्वालियर जा रही बस रविवार सुबह करीब सवा आठ बजे पलट गई। यात्रियों का कहना है कि बस की छत पर और अंदर सामान भरा था। भदौरा गांव के पास बस ट्रक को ओवरटेक कर रही थी कि उसके आगे निकलने पर वह लहराते हुए पलट गई। इससे कई यात्री बस के नीचे दब गए।
घायलों में रूप सिंह राजपूत(30) निवासी बवीना, ओमप्रकाश चौहान(60) निवासी उज्जैन, इमरान खान(23) निवासी उज्जैन, बंटी मोरेल(26), ग्वालियर के ही एक परिवार के तीन सदस्य मनोरमा जैन, मीना जैन और राजेंद्र जैन, गौरव सिंह(35) निवासी ग्वालियर, रीना वर्मा(24) और उनके पति विपिन निवासी उज्जैन, जीतेश तोमर(38) निवासी इंदौर शामिल हैं। इनमें से अधिकांश के पैरों में चोट आई है।
