Delhi Public School Gwalior पर छापा: गड़बड़ मिली

ग्वालियर। फेसबुक पर आई फीस बढ़ाने की शिकायत को कलेक्टर ने गंभीरता से लिया और डीपीएस रायरू में जांच के लिए शिक्षा विभाग का एक दल भेज दिया। दल को यहां शिकायत सही मिली। स्कूल प्रबंधन ने नये शिक्षण सत्र के लिए फीस में 10 से 19 फीसदी की वृद्घि कर दी है। इसके अलावा ज्यादा किताबों से भी पढ़ाने का मामला भी पकड़ में आया।

कलेक्टर पी नरहरि की फेसबुक वाल पर एक पैरेंट ने डीपीएस रायरू में फीस वृद्घि की शिकायत पोस्ट की थी। इस पर शनिवार को डीईओ मोहरसिंह सिकरवार, डीपीसी संजीव शर्मा, सहायक परियोजना समन्वयक एसबी ओझा और बीआरसी घाटीगांव केशव सिंह स्कूल पहुंचे। जांच दल ने पाया कि स्कूल प्रबंधन ने अलग-अलग क्लास में 10 प्रतिशत से लेकर 19 प्रतिशत की फीसवृद्घि कर दी है। करीब दो घंटे तक चली जांच की रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दी गई है।

ज्यादा किताबों का मामला सामने आया
जांच में टीम ने स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्रों पर पढ़ाई के नाम पर स्कूल बैग में अतिरिक्त बोझ बढ़ाने की भी जांच की। शिकायत में कक्षा 6 में 18 किताबों से बच्चों को पढ़ाने का मामला था, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने टीम को बताया कि स्कूल बैग में अतिरिक्त बोझ बच्चों पर नहीं डाला जाता है। जिस दिन पीरियड होता है। बच्चा उस दिन उसी विषय की किताबें लेकर स्कूल आता है। बाकी किताबें स्कूल में ही बच्चों की क्लास अलमारी में रखी जाती हैं।

ये भी जांच में सामने आया
जांच में अधिकारियों ने पाया कि स्कूल प्रबंधन ने पिछले साल में भी लगातार फीस वृद्घि की है।
वर्ष 2015-16 - 10 से 19 प्रतिशत
वर्ष 2014-15 - 15 से 20 प्रतिशत
वर्ष 2013-14 - 14 से 16 प्रतिशत

इनका कहना
मुझे फेसबुक के जरिए शिकायत प्राप्त हुई थी। डीपीएस स्कूल की जांच करा ली गई है। मामले में आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट का परीक्षण करने के बाद होगी।
पी नरहरि, कलेक्टर ग्वालियर

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!