मप्र के ड्रग्स माफिया ने विधवा को बनाया 100 करोड़ की बेबी डॉन

0
भोपाल। मुंबई पुलिस ने बीते रोज मोस्टवांटेड बेवीडॉन को अरेस्ट कर लिया है। अब वो 100 करोड़ की मा​लकिन है और उसका पूरा परिवार यहां तक कि बेटे की गर्लफ्रेंड भी ड्रग्स के धंधे में है। 1996 में विधवा हुई इस महिला को अबला से बेबीडॉन बनाने में मप्र के ड्रग्स माफिया का बड़ा हाथ है। 

मुंबई पुलिस के एक आफीसर के मुताबिक बेबी के 100 करोड़ रुपए में शहर के वर्ली इलाके में 12 करोड़ का एक फ्लैट, एक वाइन शॉप और पुणे कोरेगांव पार्क की एक रिहायशी इमारत में पूरी फ्लोर शामिल हैं. 

शशिकला पाटनकर उर्फ बेबी के ड्रग्स तस्कर से म्याऊ-म्याऊ माफिया बनने का सफर शुरू होता है 1996 से. उसके शौहर की मौत के बाद से. साऊथ मुंबई के वर्ली में रहने वाली बेबी ने गांजे की तस्करी से नशे के धंधे की शुरुआत की. वह और उसका परिवार मुंबई के कॉलेजों के आसपास गांजा फरोख्त करता था. 

इस दौरान बेबी के संबंध मध्यप्रदेश के कई ड्रग्स कारोबारियों से हो गए. बेबी मध्यप्रदेश के रतलाम और नीमच से ब्राऊन शुगर खरीदती. ड्रग्स को कपड़ों की मदद से पेट पर बांधकर ट्रेन से मुंबई ले आती थी. साल 2002 तक वह इसी तरह तस्करी करती थी. इस दौरान वह एक के बाद एक तीन मरतबा गिरफ्तार हुई और जमानत पर रिहा हुई. इसके बाद उसने अपने काम का तरीका बदल लिया. पुलिस की मुखबिर बन गई. 

पुलिस महकमे में उसने अपनी गहरी पैठ बना ली. ड्रग तस्करों से तो बेबी की पहले से जान-पहचान थी. वह बड़े ड्रग कारोबारियों से ब्राऊन शुगर खरीदती. उसमें से कुछ ब्राऊन शुगर निकालकर नकली ड्रग मिला देती. फिर इस मिलावटी ब्राऊन शुगर को उसी कारोबारी को यह कहकर लौटा देती कि माल बिक नहीं रहा है. इस बीच पुलिस को इत्तेला देकर कारोबारी को गिरफ्तार करवा देती. 

ऐसा करने से पुलिस महकमे में तो उसकी पैठ बन गई लेकिन मध्यप्रदेश की जुर्म की दुनिया में उसका नाम खराब हो गया. पिछले कुछ सालों से उसने ब्राऊन शुगर की बजाय नशीला माद्दा मेफेड्रोन (म्याऊँ-म्याऊँ के नाम से मशहूर) की तस्करी शुरू कर दी है.

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!