पेट्रोल पंप पर 10-10 में किराए पर मिल रहे हेलमेट

श्योपुर। हेलमेट जागरूकता का जिम्मा प्रदेश सरकार ने पेट्रोल पंप संचालकों को दे दिया है। लेकिन श्योपुर व आस-पास के कस्बों में चल रहे पेट्रोल पंपों पर उनके कर्मचारियों ने इस अभियान को पहले दिन से ही पलीता लगाना शुरू कर दिया है।

कर्मचारियों ने मिली भगत कर पेट्रोल पंपों के आस-पास ही किराए से हेलमेट देने की दुकानें खुलवा दी हैं। बिना हेलमेट के पेट्रोल के लिए पहुंच रहे बाइक सवारों को कुछ मिनट के लिए 10 रुपए में हेलमेट दिया जाता है। गौरतलब है कि, प्रदेश सरकार खाद्य आपूर्ति विभाग ने हेलमेट को अनिवार्य करने की मंशा से सभी पेट्रोल पंपों को आदेश दिए कि, 01 अप्रैल से उन्हीं बाइकों में पेट्रोल भरा जाए जिनके चालक हेलमेट पहने हुए हों।

बिना हेलमेट के किसी भी बाइक सवार को पेट्रोल नहीं मिलेगा। इस आदेश का पालन करते हुए श्योपुर शहर में चल रहे दोनों पेट्रोल पंपों के अलावा, जाटखेड़ा, बड़ौदा रोड व सोईंकलां के पेट्रोल पंपों ने केवल हेलमेट वालों को ही पेट्रोल देना शुरू कर दिया। पहले ही दिन कई बे-हेलमेट बाइक सवारों को बिना पेट्रोल के लौटता देख पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने इस मौके का फायदा उठाने की प्लान तैयार कर लिया। श्योपुर से लेकर सोईं तक में पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने अपने परिचित के युवाओं को पेट्रोल पंप के पास ही बैठाकर किराए के हेलमेट की दुकान खुलवा दी और 10-10 रुपए में हेलमेट किराए पर देना शुरू कर दिया।

सोईंकला के पेट्रोल पंप के पास ही कर्मचारियों ने तीन युवकों को बैठा दिया है। इन युवकों को 08-10 पुराने हेलमेट थमा दिए गए हैं। जैसे बिना हेलमेट पहने कोई बाइक सवार आता है उसे पंप के कर्मचारी लौटा देते हैं। बाइक सवार की मुसीबत देख एक कर्मचारी धीरे से कह देता है कि पास में उन लड़कों से 10 रुपए देकर हेलमेट ले लो, पेट्रोल डलवाने के बाद वापस कर देना।सोईं निवासी प्रेमचंद जाटव व गिर्राज गौड़ ने बताया कि पंप पास दुकान लगाकर बैठे युवकों को कर्मचारियों ने ही बैठाया है। यह लोग 20 रुपए की पेट्रोल डलवाने वाले लोगों को भी 10 रुपए में हेलमेट देते हैं।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!