Tarun Oils PVT. LTD पर छापा

जगदीश शुक्ला/मुरैना। टैक्सचोरी के मामले में शहर की तरूण ऑयल इन्डस्ट्री पर आज दोपहर आयकर विभाग द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए इन्डस्ट्री के कागजात खंगाले। अधिकारियों द्वारा अभी तक कार्यवाही के संबंध में कोई विवरण नहीं दिया है। समाचार लिखे जाने तक इन्डस्ट्री पर कार्यवाही जारी थी।

आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों द्वारा इन्डस्ट्री ऐरिया स्थित फैक्ट्री सहित कारोबारी के निवास एवं सदर बाजार स्थित रामजी मार्केट पर दस्तावेजों की छानबीन की जा रही है।

जानकारी के अनुसार आज दोपहर लगभग दो बजे ग्वालियर आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम ने गुरूवार की दोपहर लगभग दो बजे शहर के प्रसिद्ध तेल एवं डिब्लपर कारोबारी राजेन्द्र गुप्ता की इन्डस्ट्री एरिया स्थित ऑयल इन्डस्ट्री पर दस्तक दी। अधिकारियों के साथ मौजूद पुलिस बल ने इन्डस्ट्री में आने जाने बालों को रोक दिया। अधिकारियों की टीम ने वहां पहुंचते ही कारखाने में कार्यरत स्टाफ के मोबाईल भी स्विच ऑफ करा दिये। जानकारी के मुताबिक अधिकारियों की दो अन्य टीमों ने व्यापारी के टीआर पुरम स्थित निवास एवं सदर बाजार की रामजी मार्केट स्थित गद्दी पर भी दस्तक देते हुए आयकर के संबंध में दस्तावेजों को खंगाला। समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही जारी थी।

मल्टी पर भी नजर
ऑयल मिल कारोबारी का तेल के साथ लेण्ड डिब्लपिंग एवं मल्टी का भी बड़ा कारोबार है। इसी के मद्दे नजर अधिकारियों ने एबी रोड़ स्थित कारोबारी की निर्माणाधीन मल्टी पर भी दस्तक देते हुए वहां भी कार्यवाही को अंजाम दिया।

मिले हैं कुछ कागजात
कार्यवाही के संबंध में अधिकारियों द्वारा हालांकि अभी तक कोई भी जानकारी कार्यवाही पूर्ण होने तक देने से इंकार किया है,लेकिन सूत्रों का कहना है कि प्राथमिक तौर पर कार्यवाही के दौरान टीम के सदस्यों को टैक्स चोरी संबधी कुछ कागजात हाथ लगे हैं।

Company Name
TARUN OILS PRIVATE LIMITED
Cin
U15141MP2003PTC015796
Registration Date
08/05/2003
Registeration No.
015796
Address
17,industrial Area,, Morena. - 476001, Madhya Pradesh, India
Company Status
Active
Active Directors
Director Name
Kapil Kumar Mittal
Bhawna Mittal
Rajendra Kumar Mittal

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!