भोपाल। अयोध्या बाईपास के प्राइम लोकेशन पर पिछले सप्ताह ही लांच हुई sheetal paradise कागजों में उलझ गई है। पता चला है कि एक सप्ताह बाद भी नगरनिगम ने sheetal paradise की बिल्डिंग परमिशन जारी नहीं की है।
sheetal paradise को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। आरोप लगाए जा रहे हैं कि sheetal paradise प्रोजेक्टर संस्कार बिल्डर्स एवं शीतलनाथ बिल्डर्स का ज्वाइंट वेंचर है, जिसमें संस्कार बिल्डर्स जमीन का मालिक है जबकि शीतलनाथ बिल्डर्स केवल प्रामेटर है। नगरनिगम में बिल्डिंग परमिशन की मांग शीतलनाथ बिल्डर्स ने की है। अब जिसके पास जमीन ही नहीं है वो बिल्डिंग परमिशन कैसे मांग सकता है।
आरोप यह भी है कि sheetal paradise का जो अर्थवर्क किया जा रहा है उसमें सीपीए का वृक्षारोपण हटाकर जमीन दबा ली गई है। संबंधित विभागीय अधिकारी को भी यह पता है परंतु फिलहाल वो फाइल छुपाए खड़ा है।
एमपीईबी की एनओसी के मामले में भी आरोप यह है कि sheetal paradise के लिए भवन निर्माण की एनओसी प्राप्त की गई है, बहुमंजिला या 10 मंजिला भवन निर्माण की एनओसी नहीं।
इस संदर्भ में शीतलनाथ बिल्डर्स का पक्ष जानने के लिए उनके अधिकृत ईमेल पर प्रश्न भेजे गए हैं यदि वे उत्तर प्रेषित करते हैं तो प्रकाशित किए जाएंगे।
Sheetalnath Builders Pvt. Ltd