भिंड। हाईस्कूल के हिंदी के पेपर में अटेर के विंडवा परीक्षा केंद्र पर नकल रोकने गए एसडीओपी चंद्रपाल सिंह तोमर और तहसीलदार आरए प्रजापति की कार्रवाई से नाराज नकल समर्थकों ने पथराव कर दिया। जवाब में पुलिस ने भी पत्थर फेंके, लेकिन ग्रामीणों की भीड ज्यादा थी।
पुलिस ने स्थिति कंट्रोल करने के लिए आंसू गैस का सहारा लिया। नकल समर्थकों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने 5 आंसू गैस गोले दागे। मौके से एक युवक को कट्टे सहित गिरफ्तार किया है। विंडवा में सिपाही जगदीश सिंह परिहार पत्थर लगने से घायल हुए हैं। भिंड के नुन्हाटा गांव के सेंटर पर पर्यवेक्षकों को धमकी और अटेर के चौम्हो केंद्र में नकल समर्थकों ने कब्जे की कोशिश की। कलेक्टर मधुकर आग्नेय विंडवा परीक्षा केंद्र को कैंसल करने की कार्रवाई कर रहे हैं।
खुले में हो रही थी परीक्षा
गुरुवार को हिंदी के पेपर में सुबह 10:30 बजे एसडीओपी श्री तोमर और तहसीलदार श्री प्रजापति विंडवा स्कूल पहुंचे। यहां स्कूल कैंपस में खुले में बैठकर छात्र परीक्षा दे रहे थे। तहसीलदार ने नकल रोकने की कार्रवाई शुरू की तो नकल समर्थक भड़क गए। इन लोगों ने तहसीलदार-एसडीओपी और पुलिस बल पर पथराव शुरू कर दिया।
जवाब में पुलिस जवानों ने भी पत्थर फेंके, लेकिन नकल समर्थकों की संख्या करीब डेढ़ थी। यह लोग केंद्र पर कब्जा करने के लिए आने लगे तो एसडीओपी श्री तोमर ने पुलिसकर्मी को आंसू गैस के गोले दागने का आदेश दिया। पुलिस ने आंसू गैस के 5 गोले दागे तब जाकर भीड़ खेतों में भागने लगी।
फायरिंग की तैयारी से आया था, पकड़ा गया
विंडवा परीक्षा केंद्र पर हाईस्कूल के संस्कृत विषय के पेपर में भी नकल माफिया ने केंद्र में कब्जा किया था। यही वजह है कि गुरुवार को हाईस्कूल के हिंदी विषय के पेपर में नकल माफिया के लोग पूरी तैयारी से थे। यहां पुलिस औरप्रशासनिक अफसरों पर फायरिंग की तैयारी थी। पुलिस ने मौके से अंगदपुरा निवासी बसंत पुत्र शेर सिंह भदौरिया को गिरफ्तार किया। बसंत के पास से कट्टा मिला है।
पर्यवेक्षकों को गोली मारने की धमकी
शहर के एक परीक्षा केंद्र पर नकल रोकने गए पर्यवेक्षक संतोष सिंह यादव, धीरज शुक्ला को नकल माफिया ने मोबाइल फोन पर गोली मारने की धमकी दी है। श्री यादव और श्री शुक्ला ने इस बारे में कलेक्टर मधुकर आग्नेय और एसपी विनीत खन्ना से शिकायत की है।
नकल समर्थकों ने विंडवा परीक्षा केंद्र पर कब्जा करने की कोशिश की, लेकिन अटेर एसडीओपी ने मुकाबला कर उन्हें खदेड़ दिया। करीब डेढ़ हजार लोगों की भीड़ आई थी। पुलिस ने मौके से एक युवक को कट्टे सहित गिरफ्तार किया है।
विनीत खन्ना, एसपी, भिंड
