इंदौर। सोमवार को सरकारी कॉलेज के प्रोफेसर्स कक्षाएं नहीं लेंगे। बकाया एरियर भुगतान की मांग को लेकर वे सामूहिक अवकाश पर जा रहे हैं।
शहर के आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज, ओल्डजीडीसी, न्यू जीडीसी, होलकर साइंस कॉलेज और न्यू साइंस कॉलेज के साथ राऊ और महू के सरकारी कॉलेजों के प्रोफेसर्स भोपाल में होने वाले आंदोलन में शामिल हो रहे हैं। शिक्षक संघर्ष समिति के डॉ. संजय व्यास के मुताबिक 2006 से लागू छठे वेतनमान का एरियर तीन किस्तों में दिया जाना था। अब तक दो किस्तों का भुगतान लंबित है।
