भोपाल। धार्मिक, पर्यटन स्थलों पर बजट होटल बनाने पर राज्य सरकार निवेशक को 50 लाख स्र्पए तक का अनुदान देगी। यह राशि उन्हीं होटलों को मिलेगी जिनमें कम से कम 25 कमरे और डॉरमेट्री सहित 50 बिस्तर होंगे। इस संबंध में सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं।
प्रदेश में पर्यटन बढ़ाने के उद्देश्य से यह प्रावधान किया गया है। इसके चलते अमरकटंक, महेश्वर, उज्जैन, ओंकारेश्वर, चित्रकूट, ओरछा, मैहर, पन्ना, दतिया, मण्डला, मुलताई, सलकनपुर तथा मण्डलेश्वर धार्मिक स्थल पर बजट होटल बनाए जा सकेंगे। योजना में निवेशकों को विभागीय भूमि की ऑफसेट प्राइज पर 50 प्रतिशत अनुदान देय होगा। पर्यटन विभाग की जमीन पर होटल बनाने पर आए खर्च का 10 प्रतिशत या 50 लाख और निवेशकों द्वारा स्वयं की भूमि पर होटल बनाने पर उसके खर्च का 20 प्रतिशत अनुदान या 50 लाख रुपए जो भी कम होगा दिया जाएगा। ऐसे मामलों में भूमि के मूल्य पर कोई अनुदान नहीं दिया जाएगा।
ये हैं बजट होटल
बगैर स्टार के सामान्य सुविधाओं वाले होटल को बजट होटल माना जाता है, इसकी विशेषता होती है कि पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर महंग होटलों की तुलना में आम आदमी को उसके बजट के अनुसार यानी सस्ते दामों पर होटल में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं। इनमें धर्मशाला और स्टार होटलों के बीच की श्रेणी की सुविधाएं मिलती हैं।
