भोपाल। जेट एयरवेज की मुंबई-भोपाल फ्लाइट से आ रहे वित्त मंत्री जयंत मलैया के पीए के बैग में रखे 40 हजार रुपए गायब हो गए। उनकी शिकायत पर जेट प्रबंधन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्री के पीए वीरेंद्र तिवारी शुक्रवार को जेट की सुबह की फ्लाइट से भोपाल पहुंचे। एयरपोर्ट चेकइन प्वाइंट पर उन्होंने अपना बैग रिसीव किया। बताया जा रहा है कि बैग में एक लाख रुपए रखे थे।
भोपाल पहुंचने पर उन्होंने पैसे गिने तो 60 हजार ही निकले। तिवारी ने तत्काल इसकी सूचना जेट प्रबंधन को दी। सूत्रों के मुताबिक गांधीनगर थाने को भी इसकी सूचना दी गई, लेकिन प्रबंधन के आग्रह पर तिवारी ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई।
CCTV फुटेज खंगाले
शिकायत मिलने के बाद जेट एयरवेज ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी तक पहुंचने के प्रयास किए। ऐसा अनुमान है कि संभवतः मुंबई से ही किसी ने वारदात को अंजाम दिया। मुंबई एयरपोर्ट के फुटेज भी मंगाए गए हैं। जेट के सुपरवाइजर तरुण के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।
