स्कूली ऑटो से गिरी छात्रा, स्कूल बस ने कुचला

जावरा/रतलाम। यह घटना प्राइवेट स्कूलों में छात्रों के जानलेवा परिवहन सिस्टम की जीती जागती मिसाल है। ठसाठस भरे स्कूली ऑटो ने स्पीड से आॅटो दौड़ाई, एक दचका लगा और एक छात्रा आॅटो से बाहर जा गिरी, वहीं पीछे से आ रही उसी स्कूल की बस ने उसे कुचल डाला, क्योंकि बस भी बदहवास भाग रही थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जावरा पब्लिक स्कूल की पहली कक्षा में अध्ययनरत छात्रा संयमी पिता संदीप श्रीमाल (6) निवासी सागर मोती परिसर कॉलोनी गुरुवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे स्कूल की छुट्टी होने पर स्कूली ऑटो (एमपी-43/के-2609) में सवार होकर अन्य बच्चों के साथ घर जा रही थी। सरकारी अस्पताल के सामने वाले रोड पर खुदाई से हुआ गड्ढा पार करते समय दचका लगने से संयमी ऑटो से सड़क पर जा गिरी।

इसी दौरान वहां से गुजर रही उसी के स्कूल की बस (एमपी-43/पी-0192) से वह जा टकराई। इससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। खबर फैलते ही मौके व अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई और परिजन भी अस्पताल पहुंचे। परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल हो गया। लोगों ने उन्हें सांत्वना दी । पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जावरा शहर पुलिस ने दोनों वाहन जब्त कर बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

रामबाग स्थित सागर मोती परिसर के रहवासी संदीप श्रीमाल की 6 वर्षीय पुत्री संयमी सुबह ऑटो रिक्शा से जावरा पब्लिक स्कूल गई थी। स्कूल की छुट्टी होने के बाद बालिका अन्य स्कूली बच्चों के साथ ऑटो रिक्शा में सवार होकर घर की ओर आ रही थी। रास्ते में अस्पताल मार्ग पर दोपहर करीब 12.30 बजे सड़क के गड्ढे को पार करते समय वाहन से उछलकर बालिका सड़क पर गिर गई।

सामने से आ रही जावरा पब्लिक स्कूल की बस(एमपी 43 पी 0192) की चपेट में आ गई। इससे वह गंभीर घायल हो गई। घायल को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां डॉ.अजयसिंह राठौर, डॉ.प्रकाश उपाध्याय ने बालिका को बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

हादसे के बाद ऑटो में बैठे स्कूली बच्चे सहम गए और माहौल गमहीन हो गया। आसपास के लोगों ने व शहर थाने में पदस्थ एएसआई अनिल यादव, शिवांशु मालवीय ने स्कूली बच्चों के परिजनों के मोबाइल नंबर लेकर सूचना दी। परिजनों के आने पर पुलिस ने बच्चों को उनके साथ रवाना किया।

अस्पताल में लगा जमावड़ा
हादसे की खबर मिलते ही नगरपालिका अध्यक्ष अनिल दसेड़ा के साथ समाजसेवी मोहन पटेल, शैलेंद्र पांडेय, हिम्मतसिंह श्रीमा, पिंकेश मेहरा, सुशील कोचट्टा, शिवेंद्र माथुर के साथ बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा अस्पताल में लग गया। वहीं स्कूल संचालक भी अस्पताल पहुंचे। एसडीएम एसके मिश्र, सीएसपी दीपक शुक्ला ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। शहर थाना प्रभारी प्रेमपालसिंह चौधरी ने पुलिस की कागजी कार्रवाई पूर्ण कराकर शव का पीएम करवाया और परिजनों को सौंपा।

परिजनों के रो-रोकर बुरे हाल
शव दोपहर करीब 3.30 बजे कॉलोनी में पहुंचा तब कॉलोनी में गमहीन माहौल हो गया। परिजनों के रो-रोकर बुरे हाल थे, रिश्तेदार व परिचितों ने ढाढस बंधाया। अपरांह 4 बजे सागर मोती परिसर निवास स्थान से बालिका की शवयात्रा निकली, इसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने शामिल होकर श्रद्घासुमन अर्पित किए।

वाहन में थे अधिक बच्चे
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ऑटो रिक्शा में 12 से 15 बच्चे सवार थे। कुछ बच्चे वाहन के पटिये पर बैठे थे। सड़क के गड्ढे से वाहन के गुजरते समय कोने में पटिये पर बैठी बालिका उछलकर सड़क पर गिरी, सामने से आ रही बस की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हुई।

बस चालक के विरुद्घ प्रकरण
शहर थाना प्रभारी श्री चौधरी ने बताया कि ऑटो रिक्शा व बस को जब्त कर थाने पर खड़ा करवाया है तथा बस चालक के विरुद्घ प्रकरण दर्ज किया है। ऑटो रिक्शा में कितने बच्चे बैठे थे, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।

दुखद घटना
घटना दुखद है। यूनियन के सदस्यों को वाहनों में स्कूली बच्चों को निर्धारित संख्या में बिठाने के निर्देश दिए थे। स्कूली वाहन में कितने बच्चे सवार थे, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। यातायात नियम का यदि कोई पालन नहीं करे तो पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए। -अजयसिंह भाटी, अध्यक्ष, ऑटो रिक्क्षा युनियन, जावरा

होगी कार्रवाई
रंगपंचमी पश्चात पुलिस प्रशासन अभियान चलाएगा। यातायात पुलिस का अमला नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई करेगा। क्षमता से अधिक सवारी बिठाने पर नहीं बख्शा जाएगा। यातायात पुलिस बल की कमी अन्य थानों से पुलिस कर्मियों को तैनात कर दूर की जाएगी।
दीपक शुक्ला, सीएसपी, जावरा

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!