नोकिया का सबसे लोकप्रिय रह चुका मोबाइल फोन 1100 अब एंड्रायड के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम लॉलीपॉप 5.0 पर चलेगा। नोकिया अपने इस बेस्ट सेलर रहे फोन को फिर से लॉन्च कर सकती है।
एक टेक्नोलॉजी वेबसाइट नोकिया पावर यूजर के अनुसार बेंचमार्क की लीक हुई रिपोर्ट बताती है कि माइक्रोसॉफ्ट के साथ हुए करार की वजह से कंपनी 2016 की चौथी तिमाही के बाद अपना यह फोन लॉन्च कर सकती है।
वेबसाइट पर जारी रिपोर्ट में गीकबेंच टेस्ट का हवाला देते हुए बताया गया है कि नोकिया का यह लोकप्रिय फोन एंड्रायड 5.0 ओएसए के अलावा 1.3 गीगाहर्ट्ज के क्वॉडकोर मीडियाटेक प्रोसेसर पर चलेगा। फोन में 1280 x 720 पिक्सल के डिस्प्ले के साथ ही 512 एमबी रैम भी होगी।
बहरहाल इस फोन के बारे में और ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है। नोकिया का यह बेसिक फोन लॉन्च होने के बाद कंपनी के सबसे सफल फोन्स में शुमार हो गया था। एक दावे के अनुसार 2003 में लॉन्च हुए इस फोन के दुनियाभर में 25 करोड़ से ज्यादा यूजर्स थे।
