ग्वालियर। एक वर्ष पूर्व होटल आदित्याज में पकड़ी गई 1 करोड़ 11 लाख की बिजली चोरी का मामला फिर गर्मा गया है। इस बार पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के कहने पर दी गई राहत बिजली कंपनी के एक-दो विद्युत अधिकारियों के लिये गले की फांस बन सकती है।
होटल संचालक ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से दबाव बनवाकर पात्रता न होने के बाद भी 10 लाख रूपये ब्याज राशि बसूली स्थगित करने और 16 लाख को 5 किश्तों में करने की कागजी कार्यवाही कर दी। जिस पर एमडी विवेक पोरवाल ने मामले की जानकारी लेकर उससे जुड़े पूरे दस्तावेज अपने साथ भोपाल ले गये हैं। अब अधिकारियों की सांसे अटकी हुई हैं।
आपको याद दिला दें कि होटल आदित्याज के संचालक के खिलाफ इसके अलावा भी कई आरोप लगते आए हैं। प्रशासन एवं विरोधियों पर दवाब बनाने के लिए एक दैनिक अखबार 'आदित्याज' का भी प्रकाशन किया गया था जो बाद में ठप हो गया।