ग्वालियर। दतिया जिला चिकित्सालय में कांग्रेस के कुछ लोगों ने जिले के ग्राम पंडोर निवासी सावित्री पत्नी चन्द्रभान की बच्चेदानी का आॅपरेशन करने के बदले 5 हजार रूपये लेते डाॅ0 आरबी कुरेले को पकड़ लिया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अन्नू पठान तथा अन्य लोगों ने चन्द्रभान से पैसों का लिफाफा लेते वक्त पकड़कर पूछताछ की तो डाॅक्टर ने उधार दिये पैसे लेना बताया। और बातचीत करते-करते भाग निकले। बाद में पठान व अन्य लोगों ने चन्द्रभान की पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया और रूपये वापिस चन्द्रभान को मिल गये, पीड़ित चन्द्रभान ने कोतवाली दतिया में इसकी लिखित षिकायत की है।
फ्रीज में करंट आने से पति-पत्नी की मौत
ग्वालियर। भिंड के बीरेन्द्र नगर इलाके में फ्रीज साफ करते समय महिला साधना पत्नी पीयूष उर्फ कौषलेन्द्र सिंह को करंट लगा, उसे बचाने पति कौषलेन्द्र आया तो वह भी करंट की चपेट में आ गया और छटपटाने लगा। घर में कोई अन्य व्यक्ति न होने के कारण दोनों पति-पत्नी की मौत हो गई। डेढ़ माह का बेटा अबोध पलंग पर खेलता ही रहा और उसके माँ-बाप करंट के षिकार हो गये।