ग्वालियर। दतिया के मातन का पुरा निवासी पूजा पत्नी सुनील कनकने 28 द्वारा जिला महिला अस्पताल में दोपहर में एक लड़को को जन्म दिया, उसे ड्यूटी पर तैनात नर्सों ने बताया कि बच्चा मरा हुआ पैंदा हुआ है। उसके बाद शव को दफना दिया गया।
वहीं अस्पताल की वार्ड की अन्य महिलाओं ने बताया कि बच्चा जिंदा हुआ था, लेकिन नर्सों के हाथ से बच्चा स्ट्रेचर से गिर जाने से उसकी मौत हो गई। परिजनों को जानकारी मिलने पर सीएमएचओ डाॅ0 आरएस गुप्ता को शिकायत की और नर्सों को बुलाने की मांग की। मांग पूरी न होने पर परिजनों ने सीएमएचओ गुप्ता से झूमा-झटकी कर दी।
बाद में नर्सों पर कार्यवाही करने के आश्वासन के बाद 5 घंटे शव रखा रहा। बाद में कलेक्टर जांगरे दतिया को अवगत कराया गया तब सायं डाॅ0 दिनेश गुप्ता ने पहुंचकर नवजात का पीएम किया, इस अवसर पर नवजात के परिजनों ने काफी हंगामा किया।
