ग्वालियर। शहर में स्वाइन फ्लू का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। मंगलवार को दो और मरीजों को स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। वहीं ग्वालियर संभाग के अपर आयुक्त का भी स्वाब सैंपल लेकर जांच के लिए डीआरडीई भेजा गया है।
सोमवार को स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए जाने पर सात संदिग्ध मरीजों के स्वाब सैंपल लेकर जांच के लिए डीआरडीई भेजे गए थे। मंगलवार को जांच रिपोर्ट आई। इसमें से दो मरीजों को स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। लक्ष्मीबाई कॉलोनी के रहने वाले हर्षित कुलश्रेष्ठ उम्र 47 वर्ष और उनकी पत्नी लक्ष्मी कुलश्रेष्ठ को स्वाइन फ्लू निकला है। उधर अपर आयुक्त अखिलेश श्रीवास्तव के बीमार होने पर सिविल सर्जन डॉ.डीडी शर्मा ने उनका स्वाब सैंपल लेकर जांच के लिए डीआरडीई भेजा। सिविल सर्जन ने बताया कि बुधवार को जांच रिपोर्ट आएगी।