भोपाल। इलाहाबाद हाईकोर्ट और जबलपुर हाईकोर्ट में पुलिस द्वारा किए गए जानलेवा हमले के विरोध में 16 मार्च को वकील हड़ताल पर रहेंगे। इसकी घोषणा शुक्रवार को भोपाल बार एसोसिएशन द्वारा की गई।
बार एसोसिएशन के सचिव दीपक खरे ने बताया कि उन्होंने यह निर्णय बार काउंसिल ऑफ इंडिया और मध्यप्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर लिया है। सोमवार को प्रदेश के सभी वकील इलाहाबाद में हुई घटना और प्रदेश वकीलों पर पुलिस द्वारा की जा रही बर्बरता के विरोध में कोई भी न्यायालयीन कार्य नहीं करेंगे।
बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट परिसर में दोपहर को वकील और थानेदार के बीच विवाद हुआ। इसमें थानेदार द्वारा गोली मारकर वकील की हत्या कर दी थी। सूचना मिलते ही इलाहाबाद, बनारस और लखनऊ में वकीलों ने पुलिस के खिलाफ विरोध जताते हुए जमकर उत्पात मचाया। इसी घटना को लेकर बार काउंसिल ऑफ इंडिया और मध्यप्रदेश बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने भी पुलिस द्वारा की जा रही ज्यादती के खिलाफ 16 मार्च को हड़ताल का आह्वान किया है।
