फांसी लगाते हुए खींची सेल्फी, और झूल गया

लखनऊ। मंगेतर से फोन पर कहासुनी में रेलकर्मी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने आपा खो दिया। पहले उसने मंगेतर को धमकाया कि वह जान दे देगा। लेकिन मंगेतर पर जब इसका असर नहीं हुआ तो उसने फांसी का फंदा गले में डाला और उसकी सेल्फी व्हाट्सएप पर भेजकर जान दे दी। सहकर्मी बुधवार सुबह उसके घर पहुंचे तो खुदकुशी के बारे में पता चला।

पुलिस का कहना है कि अतुल के मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। व्हाट्सएप पर मंगेतर और अतुल के बीच तल्ख बातचीत हुई थी। देवरिया का अतुल चारबाग रेलवे स्टेशन पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। सहकर्मियों ने बताया कि अतुल को विभागीय काम से दिल्ली जाना था। सुबह जब वह दफ्तर नहीं पहुंचा तो साथियों ने उसके मोबाइल पर फोन किया। कई बार घंटी जाने पर कोई जवाब नहीं मिला तो साथियों को अनहोनी की आशंका हुई। सहकर्मी अनिल व कुछ लोगों के साथ अतुल के घर पहुंचे। दरवाजा पीटने पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो पडोसियों से मदद मांगी। सीढी लगाकर अतुल के घर में उतरे।

तब उन्होंने देखा कि अतुल का शव तौलिया के सहारे सरिया से लटक रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोडकर शव उतारा। गौतमपल्ली एसओ वीरेन्द्र बहादुर सिंह का कहना है कि अतुल अपनी होनी वाली पत्नी से काफी बातचीत करता था। उसके मोबाइल से कुछ फोटो मिली है। जिसमें उसने खुद को फांसी लगाते हुए सेल्फी लिया और मंगेतर को व्हाट्सएप पर भेज दिया। पुलिस को पता चला है कि अतुल की मंगेतर नैनीताल बैंक में क्लर्क है। पुलिस की माने तो किसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया था। 22 अप्रैल को दोनों की शादी होनी थी। हालांकि पुलिस को हैरत है कि अतुल के गले में फांसी का फंदा लगा होने वाली फोटो देखकर भी मंगेतर ने किसी को सूचना क्यों नहीं दी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!