पहाड़ पर ले गए, हाथ बांधे और पत्थर से सिर कुचल डाला

shailendra gupta
जबलपुर। न्यू शास्त्री नगर इलाके में रहने वाले एक 16 वर्षीय किशोर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक के दोनों हाथ पीछे की तरफ और पैर रस्सी से बंधे हुए थे। सिर बुरी तरह कुचला हुआ था और समीप ही एक बड़ा पत्थर था जिसमें खून के निशान थे। लिहाजा पुलिस का मानना है कि हत्या में दो से अधिक लोग शामिल होंगे। देर रात तक पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में ले लिया था। जिसमें से दो युवकों ने हत्या करना कबूल भी कर लिया।

पुलिस ने डांटकर भगा दिया था
टोस्ट का ठेला लगाने वाला किशोर मंगलवार शाम से लापता था। परिजनों के मुताबिक पड़ोस के दो युवक शराब पीकर मृतक को पूछने घर पहुंचे थे। देर रात तक मृतक के घर नहीं पहुंचने पर उन्होंने गढ़ा थाने पहुंचकर कोई भी अनहोनी होने की शिकायत की थी। लेकिन पुलिस ने उन्हें डांटकर भगा दिया था। पुलिस के इस रवैये से नाराज क्षेत्रीय लोगों ने बुधवार को शव मिलने के बाद एनएच-7 पर चक्काजाम करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसके कारण एनएच-7 पर एक घंटे से ज्यादा जाम लगा रहा। बाद में वरिष्ठ अधिकारियों की काफी समझाइश के बाद लोग शांत हुए। गढ़ा पुलिस ने बताया कि न्यू शास्त्री नगर निवासी कैलाश साहू के मंझला बेटे आकाश साहू की पहाड़ी पर लाश मिलने की खबर मिली थी।

दोपहर में निकला था घर से
कैलाश साहू के साथ आकाश भी मेडिकल के पास टोस्ट का ठेला लगाता था। रंगपंचमी के कारण दुकान बंद होने की वजह से मंगलवार की दोपहर 2 बजे आकाश दोस्तों से मिलने का कहकर निकला था।

पड़ोसी युवक आए थे पूछने
आकाश की मां सुमन ने बताया कि शाम करीब 5 बजे पड़ोस में रहने वाला अरविंद बर्मन अपने एक साथी के साथ आकाश को पूछने घर आया था। सुमन के अनुसार दोनों युवक शराब के नशे में धुत्त थे, जिनके पूछने का अंदाज काफी खतरनाक लग रहा था। इसी वजह से उसने अपने बड़े बेटे दीपक से आकाश को फोन लगाने के लिए कहा था, लेकिन आकाश का मोबाइल बंद था।

पुलिस ध्यान देती तो बेटा बच जाता
सुमन का आरोप है कि अरविंद और उसके साथियों के मंसूबे वह पहचान गई थी। जिसके कारण आकाश के देर रात नहीं लौटने पर उसने थाने पहुंचकर शिकायत की थी। लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया, सुमन का आरोप है कि पुलिस उसकी शिकायत पर ध्यान देती तो शायद आकाश बच जाता।

दो दिन पहले खरीदा था मोबाइल
सुमन ने बताया कि रविवार को ही आकाश ने 6 हजार रुपए में नया मोबाइल खरीदा था। लेकिन पुलिस को घटनास्थल से मोबाइल गायब मिला है। फिलहाल अरविंद और उसका साथी गायब है, लिहाजा हत्या की आशंका उन्हीं दोनों पर जताई जा रही है। पुलिस की कई टीमें आरोपियों की खोजबीन में जुटी हुईं हैं।

....................

एएसपी करेंगी जांच
16 वर्षीय किशोर की हत्या हुई है, जिसमें कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। इस मामले में पुलिस की तरफ से किस तरह की लापरवाही बरती गई है इसकी जांच एएसपी ईशा पंत से कराई जा रही है। जांच के बाद दोषियों पर विधिवत कार्रवाई होगी।
हरिनारायणाचारी मिश्र, एसपी

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!